
नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने कर्मचारियों के वर्किंग डे को कम कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं हैं। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों की कार्य-क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब सिर्फ 5 दिन ही काम करेगी।