नमहट्टा मंदिर में लगाई आग, लक्ष्मी नारायण और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं जलकर खाक
ढाका/कोलकाता बांग्लादेश के ढाका जिले स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने शुक्रवार देर रात आग लगा दी जबकि पड़ोसी देश स्थित इस्कॉन ने कहा कि यह एक भक्त का ‘पारिवारिक मंदिर’ था। वहीं, संगठन के कोलकाता कार्यालय ने कहा, ‘इस्कॉन नमहट्टा केंद्र’ को निशाना बनाया गया।
ढाका जिले के तुराग पुलिस थाने के अंतर्गत धौर गांव स्थित इस्कॉन नमहट्टा केंद्र पर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हमला किया गया। तुराग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है। बांग्लादेश में इस्कॉन के महासचिव चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने बताया, ‘मंदिर की टीन की छत को उखाड़ने के बाद आग लगाई गई। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, लेकिन एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई व पर्दे जल गए।’
वहीं दूसरी ओर, कोलकाता स्थित इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया, ‘अराजक तत्वों ने नमहट्टा संपत्ति में मंदिर के अंदर स्थापित मूर्तियों में आग लगा दी।’ उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बांग्लादेश में इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को जला दिया गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जल गई हैं। यह केंद्र ढाका में स्थित है। बदमाशों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 2-3 बजे श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी। ये मंदिर ढाका जिले के तुराग पुलिस थाने के अंतर्गत धौर गांव स्थित हरे कृष्ण नमहट्टा संघ के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।’ दास ने मंदिर का पता बताते हुए कहा, ‘मंदिर के पीछे टीन की छत को उठाकर पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल करके आग लगाई गई।’
मुहम्मद यूनुस के राज में कट्टरपंथी हावी : बांग्लादेश में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन का तख्तापलट कर गद्दी संभालने वाले मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में कट्टरपंथी मुस्लिम बहुत हावी हो गए हैं। हिन्दुओं पर अत्याचार बहुत बढ़ गए हैं। हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किए जाने से भारत व बांग्लादेश के संबंध और भी खराब हो गए हैं। वहीं, इन हमलों के विरोध में भारतीय मूल के कई अमेरिकी अगले दो दिनों में अमेरिका की राजधानी और शिकागो में शांतिपूर्ण विरोध रैलियां निकालेंगे।