
नई दिल्ली : नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के रेस्तरां बार लॉस्ट लेमन में मार-पीट के दौरान बृजेश राय की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस बीच बृजेश राय की आटोप्सी रिपोर्ट आ गई है। जिसमें उनकी मौत की वजह सर में चोट , स्प्लीन फट जाने और पेट में तरल पदार्थ पाया जाना बताया गया है। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में एक व्यक्ति के साथ मॉल और बार के स्टाफ ने मारपीट की थी। मामले में 9 लोग शामिल थे, जिसमें से 8 लोगों की पहचान हो गई है। 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति फरार है। जबकि एक अज्ञात व्यक्ति की तलाश जारी है।