
नई दिल्ली : हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने पीएनबी मामले में वांछित नीरव मोदी से जुड़ी करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत ईडी ने नीरव मोदी की 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति, ज्वैलरी और बैंक राशि जब्त कर ली है। नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ ये कार्रवाई भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है। नीरव मोदी के खिलाफ आईपीसी की धारा-420, धारा-467, धारा-471 और धारा-120-B के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है