
नई दिल्ली : सीआईएससीई की ओर से जारी आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट सेमेस्टर-2 के रिजल्ट में 18 उम्मीदवारों ने 99.75% अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई है।
टॉपर्स में सात यूपी से
टॉपर्स में उत्तर प्रदेश के सात छात्रों ने कब्जा जमाया है। ऑल इंडिया रैंक में पहले स्थान पर कुल 18 छात्रों को जगह मिली है। इनमें से सात उत्तर प्रदेश के हैं। जिनमें पांच लखनऊ, एक प्रयागराज और एक कानपुर से हैं। वहीं, एक हरियाणा, एक महाराष्ट्र, तीन तमिलनाडु और छह पश्चिम बंगाल से हैं।
99.52 फीसदी रहा लड़कियों का पास प्रतिशत
इस साल, CISCE ISC Result 2022 में ऑल इंडिया पास प्रतिशत 99.38 फीसदी दर्ज किया गया है। जहां लड़कियों ने 99.52 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.26 फीसदी रहा है।