निक्की यादव मर्डर केस : क्राइम ब्रांच ने साहिल से रिक्रिएट कराया पूरा सीन

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार शाम निक्की यादव  मर्डर केस के आरोपी साहिल गहलौत को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए निक्की के घर लेकर गई। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी साहिल को उसी घर में लेकर गई जहां आखिरी बार उसकी और निक्की की मुलाकात हुई थी। टीम तकरीबन ढाई घंटे तक उस घर के अंदर मौजूद थी और आरोपी को उस रात के सीक्वेंस के साथ जोड़कर मामले में तहकीकात की गई। इसके साथ ही निक्की के फ्लैट पर ताला भी लगा दिया गया है। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम साहिल को लेकर उसे ढाबे पर भी पहुंची, जहां उसने निक्की की लाश छिपाई थी।

बता दें कि वैलेंटाइन डे के दिन साहिल ने अपने गर्लफ्रेंड निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए आरोपी ने हत्याकांड को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि उसने निक्की की हत्या 10 फरवरी की सुबह की थी। 9 फरवरी की रात निक्की उसके साथ थी। दोनों कई घंटे दिल्ली में ही घूम रहे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने निक्की की हत्या निगम बोध घाट के आसपास पार्किंग में की थी। अब क्राइम ब्रांच उन लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी।

साहिल ने डिलीट किया निक्की के फोन का डाटा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल के पास से निक्की का फोन भी बरामद किया गया है। आरोपी ने निक्की के फोन का पूरा डाटा डिलीट कर दिया था। वो जानता था कि उसकी और निक्की की व्हाट्सएप चैट इस जांच में काफी अहम साबित हो सकती है, इसलिए उसके इस सबूत को मिटाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कई बार वॉट्सएप चैट के जरिए दोनों के बीच झगड़े हुए थे। फोन में दोनों की काफी फोटोज भी थी। आरोपी साहिल अच्छी तरह जानता था कि उसकी और निक्की की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत साबित हो सकती है, इसलिए उसने अपने और निक्की दोनों के फोन से सारा डाटा डिलीट कर दिया। निक्की की हत्या के बाद आरोपी ने उसका फोन स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया था। अब क्राइम ब्रांच की टीम उत्तम नगर से निजामुद्दीन और कश्मीरी गेट के रूट के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी के बयानों का सच सामने आ सकते।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

पत्नी का हुआ था तीन बार गर्भपात, बच्चा पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि चढ़ायी!

तिलजला हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा नवरात्रि में बच्ची की बलि देने पर पत्नी को होगा बच्चा बच्ची का यौन शौषण कर आगे पढ़ें »

डीए आंदोलन के बीच ममता ने सरकारी कर्मचारियों का त्योहारी बोनस बढ़ाया

राज्य कैबिनेट में लिया गया फैसला कोलकाता : महंगाई भत्ते (डीए) की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का आगे पढ़ें »

ऊपर