अमित शाह का बड़ा ऐलान- अगली बार देश में होगी ई-जनगणना, बताया ये मकसद

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगली बार देश में ई-जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह एकदम सटीक होगी और अगले 25 साल के लिए देश की विकास योजनाओं को आधार मुहैया कराएगी.100 फीसदी सटीक डाटाकेंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में जनगणना प्रक्रिया के डिजिटल होने से अगली जनगणना कवायद के दौरान 100 फीसदी सटीक गणना की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘अगली जनगणना ई-मोड के जरिये कराई जाएगी, जिससे 100 फीसदी सटीक गणना होगी और इसके आधार पर अगले 25 साल के लिए देश के विकास की योजनाएं बनाई जाएंगी.’
संवेदनशील राज्यों के लिए अहमउन्होंने कहा कि जनगणना कई मायनों में अहम है, असम जैसे राज्य के लिए यह और भी जरूरी है जो कि आबादी के लिहाज से संवेदनशील है.कोविड-19 महामारी के चलते जनगणना प्रक्रिया में देरी हुई है.अमित शाह ने असम के अमिनगांव में जनगणना भवन का उद्घाटन किया. इसके मौके पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी उनके साथ मौजूद थे

शेयर करें

मुख्य समाचार

वॉरेन बफे के भरोसेमंद दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर का निधन

नई दिल्ली: अमेरिका के बड़े निवेशक और दुनिया की जानी मानी इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर का मंगलवार देर रात 99 साल की आगे पढ़ें »

सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगी 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, इन्होंने किया ऐलान

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को बुधवार को श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें एक-एक आगे पढ़ें »

ऊपर