
नई दिल्ली: दिल्ली में बेहद तेज रफ्तार से बढ़ते कोरोना के नए मामलों के साथ ओमिक्रॉन से संक्रमण की दर भी बेकाबू हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 25% पहुंचने से दिल्ली वालों की चिंता बढ़ गई है।
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल डीडीएमए के साथ बैठक कर चुके हैं। आज 12 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया को ब्रीफ करने वाले हैं।
दिल्ली में पूरी तरह बंद होंगे प्राइवेट ऑफिस
डीडीएमए की बैठकों और चेतावनी के बाद यहां लगातार सख्ती बढ़ रही है। इस बीच दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर बंद होने का आदेश आया है। ऐसे कई कड़े फैसले हो सकते हैं।