‘मेरा परिवार बहुत अच्छा है बाद में परेशान नहीं करना’…13वीं मंजिल से कूद गई महिला

नोएडा : गाजियाबाद के इंदिरापुरम की जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसायटी में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां तेरहवीं मंजिल से कूदकर 83 साल की महिला ने जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उमा नाम की महिला का 2 साल से नोएडा के एक अस्पताल में मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। महिला तनावग्रस्त रहती थी। लिखा पढ़ी के मुताबिक, परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। महिला का नाम उमा है, जो अपने बेटे आशीष और बहू के साथ सोसाइटी में रहा करती थी। सोसाइटी के सी ब्लॉक में महिला की पुत्री और दामाद भी रहते हैं, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी।
बुधवार को तेरहवीं मंजिल की बालकनी पर गमले के ऊपर खड़े होकर महिला ने नीचे छलांग लगा दी। ऊंचाई ज्यादा होने के चलते नीचे तेज आवाज आई और मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो उन्हें महिला का लहूलुहान शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल और एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उसमें लिखा है कि मेरा परिवार बहुत अच्छा है, उन्हें मेरे मरने के बाद परेशान न किया जाए। परिजनों ने पुलिस से कहा है कि वह किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही नहीं चाहते हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर