
नई दिल्ली : दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है। ईशा ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे ईशा और आनंद ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ईशा और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है।