Mother Feeds Baby With Alcohol : चुप नहीं हो रहा था बच्चा, मां ने दूध में शराब मिलाकर पिला दिया और फिर…

सेकरामेंटो (कैलिफोर्निया) : मां के लिए पूरी दुनिया में हमेशा एक ही भाव निकलता है। हमने मां की तुलना ईश्वर से की है। इस बात को हर कोई मानता है कि मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसी घटना घटी जिसने मां शब्द को शर्मसार कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक एक बच्चा लगातार रोए जा रहा था तो उसे चुप कराने के लिए उसकी मां ने उसकी दूध की बोतल में शराब डाल कर उसे पिला दी। इसके बाद 7 हफ्ते का बच्चा नशे में धुत हो गया।

सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि ऑनेस्टी डे ला टोरे नाम की 37 वर्षीय महिला पर उसके बच्चे को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व में रियाल्टो के एक दूररदाज के इलाके में शनिवार को करीब 12:45 बजे सरकारी नुमाइंदों को बुलाया गया था।
अधिकारियों के अनुसार, डे ला टोरे गाड़ी चला कर रियाल्टो से जा रही थीं और तभी बच्चे का रोना रोकने के लिए उसकी बोतल में शराब डालने के लिए रुकीं। बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य स्थिति का खुलासा नहीं किया गया है। इस बीच, मां को 60,000 डॉलर का मुचलके भरने को कहा गया और उसे वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर