Mother Feeds Baby With Alcohol : चुप नहीं हो रहा था बच्चा, मां ने दूध में शराब मिलाकर पिला दिया और फिर… | Sanmarg

Mother Feeds Baby With Alcohol : चुप नहीं हो रहा था बच्चा, मां ने दूध में शराब मिलाकर पिला दिया और फिर…

सेकरामेंटो (कैलिफोर्निया) : मां के लिए पूरी दुनिया में हमेशा एक ही भाव निकलता है। हमने मां की तुलना ईश्वर से की है। इस बात को हर कोई मानता है कि मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसी घटना घटी जिसने मां शब्द को शर्मसार कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक एक बच्चा लगातार रोए जा रहा था तो उसे चुप कराने के लिए उसकी मां ने उसकी दूध की बोतल में शराब डाल कर उसे पिला दी। इसके बाद 7 हफ्ते का बच्चा नशे में धुत हो गया।

सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि ऑनेस्टी डे ला टोरे नाम की 37 वर्षीय महिला पर उसके बच्चे को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व में रियाल्टो के एक दूररदाज के इलाके में शनिवार को करीब 12:45 बजे सरकारी नुमाइंदों को बुलाया गया था।
अधिकारियों के अनुसार, डे ला टोरे गाड़ी चला कर रियाल्टो से जा रही थीं और तभी बच्चे का रोना रोकने के लिए उसकी बोतल में शराब डालने के लिए रुकीं। बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य स्थिति का खुलासा नहीं किया गया है। इस बीच, मां को 60,000 डॉलर का मुचलके भरने को कहा गया और उसे वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है।

 

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर