
नई दिल्लीः देशभर में ईद-उल-फितर 3 मई को मनाई जाएगी। लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर काजी ने कहा कि आज शव्वाल का चांद नहीं दिखा है। लिहाजा कल 30वां रोजा है। उन्होंने कहा कि अब देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी। मरकजी चांद कमेटी की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर, काज़ी-ए-शहार मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने ऐलान किया है कि आज यानी 29वें रोजे के दिन शव्वाल का चांद नहीं हुआ है। इसलिए कल 30वां रोजा है और देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी। ईदगाह लखनऊ में ईद उल फित्र की नमाज़ तीन महई को सुबह 10 बजे होगी।