मोदी ने रेस्क्यू टीम और घायलों से की मुलाकात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मोरबी पहुंचे हुए हैं। यहां पर उन्होंने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री के साथ घटनास्थल का दौरा किया जहां पर खोज और बचाव अभियान जारी है। इसके बाद उन्होंने बचाव अभियान में जुटे सुरक्षा और राहत कर्मियों से मुलाकात की और गुजरात के गृहमंत्री से वस्तुस्थिति को समझा। इसके बाद वह एक्सीडेंट साइट से सीधे अस्पताल गये और पुल हादसे में बचे घायलों से मुलाकात की।
अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भर्ती सभी घायलों से उनका हालचाल पूछा। एक घायल महिला सविता बेन ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अच्छी हूं। फिर पीएम ने पूछा कि आपको कहां चोट आई है, जवाब मिलने के बाद उन्होंने कहा कि आप जल्दी अच्छे हो जाओगे। दो मिनट खड़े रहने के बाद वह दूसरे घायल के पास चले गये।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

TMKOC शो के बड़े टप्पू ने बतायी शो छोड़ने की वजह

मुंबई : लाखों लोगों द्वारा पसंद क‌िए जाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर ‘बड़े टप्पू’ का रोल निभाने वालेे राज अनादकट आगे पढ़ें »

Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश

काेलकाता : महानगर की सड़क पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार से सड़क दुर्घटना हुई। शुक्रवार को बंगाल केमिकल के गेट के सामने भयावह आगे पढ़ें »

ऊपर