
पलवल : हरियाणा के पलवल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग के घर में कुछ दिनों से पेंटिंग का काम कर रहा था जहां से उसने बच्ची को अगवा कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक बच्ची दो दिन से गायब है। परिजनों ने अफजल नाम के शख्स पर शक जताया। परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से उनके घर पर पेंटिंग का काम कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
घर में बनाया था बंधक
पुलिस ने अफजल को यूपी के मुजफ्फरनगर में उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बच्ची को भी बरामद कर लिया। बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया गया, इसमें रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने दो दिन तक नाबालिग को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप किया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं। उसने यहां अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। बच्ची के मुताबिक, अफजल उसे किडनैप करके मुजफ्फरनगर ले गया। यहां उसने बच्ची को किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा। जांच में पता चला है कि आरोपी तीन बच्चों का पिता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है।