South Africa News: बिल्डिंग में 63 लोग जले जिंदा, आग लगते ही मची चीख-पुकार | Sanmarg

South Africa News: बिल्डिंग में 63 लोग जले जिंदा, आग लगते ही मची चीख-पुकार

नई दिल्ली: भारत से हजारों किमी दूर दक्षिण अफ्रीका में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गुरुवार (31 अगस्त) को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से 63 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है।

बिल्डिंग में आग लगने से हादसा

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहानसबर्ग में गुरुवार (31 अगस्त) को बड़ा हादसा हो गया। यहां शहरी इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 63 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

जोहान्सबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विस के प्रवक्ता बर्ट मुलौदजी ने कहा कि घटनास्थल से अब तक 63 शवों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 43 लोग घायल हो गए। राहत और बचाव अभियान जारी है। उनके मुताबिक इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई है। वहीं, घायलों का इलाज जारी है। इसके अलावा इमारत की लंबाई पांच मंजिला बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में आग लगने की सही वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इमारत के भीतर 200 लोगों के होने का अनुमान लगाया था। जबकि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

Visited 123 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर