
नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को एक बार फिर सख्त कदम उठाया है। अब दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही अगर कोई बिना मास्क पहने मिलता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। इसके अलावा डीडीएम की ओर से यह भी कहा गया है कि अभी स्कूलों को बंद करने का कोई प्लान नहीं है। यह पहले की तरह ही चलते रहेंगे।
दिल्ली सरकार ने अप्रैल 2022 में ही मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही 2 अप्रैल को मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना वापस ले लिया था। जिसके बाद से लोगों द्वारा मास्क का कम उपयोग किया जाने लगा और अब कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सरकार ने इसे फिर से अनिवार्य कर जुर्माना लगा दिया है।