
नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने कई जगह रेलवे ट्रैक पर मरम्मत के काम के चलते अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई का रूट डाइवर्ट कर दिया है। इसमें कई लंबी दूरी की और कुछ लोकल ईएमयू ट्रेन हैं। कई स्थानों पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेन अस्थाई रूप से रद्द/आंशिक रूप से रद्द/मार्ग परिवर्तन/समय में बदलाव/ट्रेनों को मार्ग में रोक कर चलाने जैसे फैसले लिए गए हैं। रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने हेतु रेलवे द्वारा विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। जिसके चलते निम्नलिखित ट्रेन अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें
-नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल (04449) और कुरूक्षेत्र-दिल्ली जं0 ईएमयू स्पेशल (04452) 2-3 जून को रद्द रहेगी.
-अमृतसर नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी (12460/12459) 2-3 जून को रद्द रहेगी।
-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (15708) 2 जून से 10 जून तक रद्द रहेगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की लिस्ट
-फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस (14508) दो और तीन जून को अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी। दिल्ली जंक्शन-फाजिल्का एक्सप्रेस (14507) दो और तीन जून को अपनी यात्रा अम्बाला छावनी से शुरू करेगी।
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
-01.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22685) को नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाया जायेगा।
-01.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली मडगांव-चंडीगढ एक्सप्रेस (12449) को नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाया जायेगा।
-02.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस (12550) को अम्बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-गाजियाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन-दिल्ली सफदरजंग-तुगलकाबाद-पलवल होकर चलाया जायेगा।
-02.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (12203) को मुरादबाद-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाया जायेगा।
-3, 4, 5, 6, 8 और 10 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12649) को आरिसकेरे-चिकजाजूर-रायदुर्ग-बेल्लारी होकर चलाया जायेगा। यह ट्रेन देवनगेरे, श्री महादेवप्या, मइलारा, हुबली, गडग, कोप्पल तथा हासपेट स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।
-2, 4, 5, 6, 7 और 9 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12650) को आरिसकेरे-चिकजाजूर-रायदुर्ग-बेल्लारी होकर चलाया जायेगा। यह ट्रेन देवनगेरे, श्री महादेवप्या, मइलारा, हुबली, गडग, कोप्पल तथा हासपेट स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।
इन ट्रेनों का समय बदला गया
-2 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली चंडीगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस (14218) को चंडीगढ से शाम 05.15 बजे चलाया जायेगा।
ये ट्रेनें रुक-रुक कर चलेंगी
-2 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस (12926) को मार्ग में 60 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।
-2 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली पठानकोट-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस (22430) को मार्ग में 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।