War News: हमास के हमलों में मारे गए 22 अमेरिकी नागरिक, कईयों बनें बंधक | Sanmarg

War News: हमास के हमलों में मारे गए 22 अमेरिकी नागरिक, कईयों बनें बंधक

वॉशिंगटन: इजराइल पर हमास के हमले में कम से कम 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई, और 17 लोगों के गायब होने की जानकारी सामने आई है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि फिलीस्तीन आतंकवादी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में और भी अमेरिकी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बंधकों को छुड़ाने के लिए अमेरिका इजराइल के साथ बातचीत कर रहा है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सामरिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि हम जानते हैं कि अब तक 22 अमेरिकी अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 17 के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ने की आशंका है।

‘आतंकियों ने कई अमेरिकियों को बनाया बंधक’

बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने हमले में 14 अमेरिकियों की मौत की पुष्टि की थी। जेक सुलिवन ने पत्रकारों से कहा ‘आज हमें इस बात का थोड़ा बेहतर अंदाजा है कि कितने और अमेरिकी लापता हैं। हम जानते हैं कि उनमें से कई अमेरिकियों को हमास ने अभी बंधक बनाया हुआ है। मुझे लगता है कि हम सभी को इसके लिए खुद को मजबूत करने की जरूरत है कि ये संख्या और बढ़ सकती है।’ इजराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसके बाद इजराइल ने भी गाजा पर हवाई हमला करके इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को हमारा संदेश है कि हम आपके साथ हैं। आपके साथ-साथ हम भी इस बात से काफी दुखी हैं। जो प्रयास किये जा सकते हैं, हम वह सब कुछ कर रहे हैं।

अमेरिका इजराइल को अतिरिक्त रक्षा संबंधी सहायता भी उपलब्ध करा रहा है। जानकारी के अनुसार अमेरिका यह स्पष्ट संदेश दे रहा है कि यदि कोई भी इजराइल के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार करेगा या युद्ध को बढ़ाने की कोशिश करेगा तो अमेरिका उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

 

 

Visited 36 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर