मशीनगन्स के साथ व्यक्ति को दफनाया, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली: आमतौर पर मरने के बाद व्यक्ति का आदर भाव से सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि मरने के बाद व्यक्ति के शव के आस पास कई हथियार रखे गए है। माना जा रहा है इसी अत्याधुनिक हथियारों से ढ़ककर उसे दफना गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर और इसके पीछे की वजह को जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

घात लगाए हमलावरों ने की फायरिंग

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो इक्वाडोर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मरने वाला व्यक्ति एक आपराधिक गिरोह का मुखिया था। इसका नाम मैनुअल जूलियन सेविलानो बुस्टामांटे (39) बताया जा रहा है। ये ‘लॉस फैटेल्स’ ग्रुप का मुखिया था। कहा जाता है कि यह ग्रुप दक्षिणी अमेरिका में ड्रग्स का धंधा करता है। इक्वाडोर के लॉस रियोस एरिया में यह संचालित होता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 13 सितंबर की दोपहर जब बुस्टामांटे अपनी 20 साल की बेटी और एक सुरक्षागार्ड के साथ मोकाचे में अपनी कार धोने के लिए रुका था, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। इसी हमले में वह मारा गया। फायरिंग में उसकी बेटी को भी गोली लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

हथियार के साथ दफनाने की अजीब वजह

वायरल वीडियो में लोगों को ताबूत में शव के ऊपर शॉटगन, राइफल, और रिवॉल्वर समेत अन्य हथियारों को रखते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिजनों ने कहा कि ऐसा करने से वह परलोक में खुद को सुरक्षित रख सकेगा।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Intel Region (@intelregion)

ड्रग माफियाओं का बढ़ा आतंक

जानकारी के अनुसार इक्वाडोर में ड्रग माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है। 2022 में वहां हुए खूनी संघर्ष में करीब 4600 से ज्यादा लोगों के मरने का अनुमान है। वहीं, इस साल अब तक 3500 से ज्यादा मौत की बात बताई जा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर