
चंद्रपुरः महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर हुआ। राहत बचाव दल और पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिर गया। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भर गया। इस दौरान हाई वोल्टेज ओवरहेड तारों को छूने के बाद कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बल्लारपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी इन सभी घायल यात्रियों की मदद कर रहे हैं। यहां भगदड़ न हो इसके लिए एक टीम तैनात की गई है।