
नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र से पहले जारी एक आदेश के बाद विपक्ष केंद्र पर हमलावर हो गया है। दरअसल, राज्यसभा महासचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, संसद भवन के परिसर में कोई सदस्य धरना, हड़ताल, भूख हड़ताल नहीं कर सकेगा। इसके साथ-साथ कोई धार्मिक कार्यक्रम भी वहां नहीं आयोजित हो सकेगा। इस फैसले को लेकर कांग्रेस के बाद अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सरकार पर हमला साधा है। महुआ मोइत्रा ने आदेश शेयर करते हुए लिखा, क्यों न संसद परिसर से गांधीजी की प्रतिमा को हटा दिया जाए और संविधान से आर्टिकल 19 (1) मिटा दिया जाए।