‘गौर से देखिए…’ लौकी की फोटो शेयर कर IPS ने पूछा सवाल, हुए ट्रोल!

नई दिल्ली : आईपीएस सुभाष दुबे 2005 बैच के अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं। उनके ट्वीट अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में उनका एक ट्वीट खूब वायरल हुआ, जिस पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया।
इतना ही नहीं ट्विटर पर ‘ये कौन सा फल है?’ लिखने का एक सिलसिला सा चल पड़ा और इसकी शुरुआत हुई IPS सुभाष दुबे के एक ट्वीट से। दरअसल, आईपीएस सुभाष ने अपने ट्वीट में लौकी की एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था- ‘गौर से देखिए… ये कौन सा फल है?’ उनके इसी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग फलों-सब्जियों की तस्वीरें पोस्ट कर पूछने लगे कि ‘ये कौन सा फल’ है। कुछ यूजर्स ने आईपीएस को ट्रोल करते हुए पूछा कि क्या उन्हें पता कि ये लौकी है
आईएएस और आईपीएस ने भी किया रिप्लाई

वाराणसी में तैनात आईपीएस सुभाष दुबे के इस ट्वीट पर आईएस अवनीश शरण लिखते हैं- ‘ये तो वही लौकी है जो पंचायत के वेब सीरीज में सरपंच जी सबको बांटा करते थे और सचिव जी खा-खा कर पक गए थे। वहीं पूर्व आइपीएस आरके विज ने लिखा- ‘मुंह लटकाए हुआ नाराज आम।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां और विधि

नई दिल्ली : पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष भाद्रपद महीने की पूर्णिमा से शुरू होकर पितृमोक्षम अमावस्‍या तक चलते हैं। 29 सितंबर यानी कल से आगे पढ़ें »

ऊपर