
नई दिल्ली : मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा के बाद अब लोकसभा को भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। संसद का मानसून सत्र बीते सोमवार से शुरू हो गया है। वहीं तीसरे दिन राज्यसभा और लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सत्र को शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं और विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में लामबंद हो गया है। मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना, महंगाई और असंसदीय शब्दों की लिस्ट पर सरकार को घेरने की कोशिश की। सत्र शुरू होने से पूर्व सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं ने इस पूरे सत्र की रणनीति बनाने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर मुलाकात की थी।