
नई दिल्लीः आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी लंदन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें दो हफ्ते में दूसरी बार कोरोना हो गया है। बीमारी के बीच उन्होंने बड़ा फैसला लिया। अपना सबकुछ बच्चों को सौंप दिया। ललित मोदी को उन्हें तीन दिन पहले ही मेक्सिको सिटी से एयरलिफ्ट करके लंदन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से ही उन्होंने फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा देकर बेटे रुचिर को परिवार की कमान सौंपने का ऐलान किया। हालांकि ललित मोदी ने यह नहीं बताया कि बेटे को उन्होंने कितनी संपत्ति सौंपी है। दरअसल ट्रस्ट की संपत्ति पर उनका मां और बहन के साथ विवाद है। मोदी इंटरप्राइजेज की कुल नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित मोदी की कुल संपत्ति करीब 4.5 हजार करोड़ रुपए है।