कोहली की बीवी ने पड़ोसी पर ठोका 10 करोड़ का मुकदमा, क्योंकि…

नई दिल्लीः कुणाल कोहली बॉलिवुड के जानेमाने डायरेक्टर, प्रड्यूसर में से एक हैं। कुणाल कोहली की वाइफ रवीना  भी ‘कॉफी विn करण’ की डायरेक्टर रही हैं और यशराज टीवी का भी हिस्सा रही हैं। कुणाल कोहली और रवीना उसी बिल्डिंग ‘कोज़ी होम’ में रहते हैं जिसमें पहले दीपिका पादुकोण रहती थीं। खबर है कि रवीना ने अपनी पड़ोसन प्रीति मोटवानी पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज करवाया है।

प्रीति इस बिल्डिंग के डी विंग में रहती हैं, जबकि रवीना और कुणाल सी विंग में रहते हैं। रवीना कोज़ी होम की कोषाध्यक्ष भी हैं। मीना कुमारी का सौतेला बेटा ताजदार अमरोही मालिक हैं। रवीना ने मोटवानी को नोटिस भेजकर उन पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाने के लिए माफी मांगने की मांग की है।
एक सूत्र ने बताया कि ताजदार प्रॉपर्टी के मालिकाना हक को लेकर डिस्प्यूट में फंस गए जिसमें कोज़ी होम की तरफ से आंशिक रूप से 1 करोड़ रुपये देकर मामले को सेटल किया गया था। यह कोर्ट के बाहर का सेटलमेंट था, जो मोटवानी को सही नहीं लगा। यह मामला करीब एक साल पहले का है।जब इस बारे में मोटवानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे सवाल करने का अधिकार नहीं है? साथ ही, हम इसे कल ही काफी सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा रहे थे। मुझे आश्चर्य है कि रवीना ने मानहानि का कानूनी नोटिस सिर्फ मेरे नाम पर भेजा है। मैं डी विंग की हेड हूं, और ई विंग का फिलहाल कोई हेड नहीं है, इसलिए मैं D और E दोनों का चेहरा हूं। लेकिन न केवल मेरी विंग जो D है बल्कि E विंग को भी रवीना के फाइनैंस हैंडल करने को लेकर आपत्ति थी। यहां तक कि A और B विंग के भी सदस्यों ने भी इस मुद्दे को उठाया है। हमें मैनेजिंग कमिटी को लेकर भी आपत्ति है। वास्तव में, हमने रजिस्ट्रार के पास मैनेजिंग कमिटी के खिलाफ शिकायतों के तीन अलग-अलग सेट दर्ज करवाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं रवीना के नोटिस का जवाब दूंगा।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अब मलय घटक के करीबी ईडी के निशाने पर

पार्षद के पति को दिल्ली में पेश होने का निर्देश कुछ व्यवसायी भी आये ईडी के स्कैनर पर सन्मार्ग संवाददाता आसनसोल : कोयला तस्करी मामले में मंत्री मलय आगे पढ़ें »

Belly Fat : पतली कमर के लिए ऐसे करें इस भूसी का सेवन

कोलकाता : आज के समय की लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते लोग मोटापे का शिकार होने लगते हैं। खासकर लोग वैली फैट से बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर