किंग कोबरा ने खाना बनाती महिला के साथ किया ऐसा… | Sanmarg

किंग कोबरा ने खाना बनाती महिला के साथ किया ऐसा…

नई दिल्ली: थाईलैंड के सूरत थानी क्षेत्र के एक जंगल में झोपड़ी में बैठ कर एक महिला खाना बना रही थी। महिला के पीछे अचानक किंग कोबरा सांप ने आकर हमला कर दिया।

कहते हैं कि सांप कभी भी बिना वजह हमला नहीं करता है यानी आप उसके साथ छेड़छाड़ करेंगे, तभी वह आपको काटेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप चौंक जाएंगे। इस वीडियो में आराम से बैठकर खाना बना रही एक महिला पर एक किंग कोबरा सांप पीछे से आकर महिला पर हमला करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए।

तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप

CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। इस वीडियो में 50 वर्षीय टिन नामक महिला अपने घर के बाहर बैठकर खाना बनाती नजर आ रही है। महिला के पीछे झाड़ी से काले रंग का करीब 10 से 12 फुट लंबा किंग कोबरा नाग निकलकर तेजी से उसकी तरफ आता है। नाग गैस के पास जाकर पलटते हुए महिला पर हमला कर देता है। नाग को देखकर महिला बेहद डर जाती है और डर के मारे चिल्लाते हुए वहां से भागती है। महिला के चिल्ला कर भागने से नाग भी तेजी से इधर उधर भागने लगता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Visited 143 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर