
नई दिल्लीः कहते हैं ‘बच्चे मन के सच्चे’ इनके अंदर किसी के लिए कोई गिलाशिकवा, कोई नफरत, कोई गुस्सा नहीं होता। इनके अंदर एक ही चीज होती है जो सबको अपना दीवाना बना लेती है। वो है मासूमियत, इसके सहारे बच्चे किसी का भी दिल बड़ी आसानी के साथ जीत लेते हैं। मासूमियत से भरा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो तय है कि आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। वीडियो में एक पंजाबी बच्चा अपने टीचर से अंग्रेजी बोलना सीख रहा है लेकिन, अंत में बच्चा कुछ ऐसा जवाब देता है जिसे सुनने के बाद आप भी उसकी मासूमियत के कायल हो जाएंगे।
ये देखिए वीडियो
Teaching English to a #Punjabi kid 😈 pic.twitter.com/yWhRxftFEr
— Arun Bothra (@arunbothra) March 13, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर पंजाबी बच्चे को पढ़ा रहा होता है। शख्स सबसे पहले बच्चे को एक-एक अक्षर पढ़ने को कहता है और फिर जब शख्स पूरा बोलने को कहता है, तो वो शानदार अंदाज में कहता है, ‘यह बना पजामा।’ वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर लगातार रिएक्शन दिए जा रहे हैं।