
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक किसान दो बकरियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने पंहुचा। किसान की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई। किसान ने अपनी शिकायत में कहा कि इन्होंने मेरी खेती खराब कर दी, मुझे इंसाफ चाहिए। वह बोला साहब इन बकरियों ने मेरा बीस हजार रुपये का नुकसान करवा दिया है। ये बकरियां मेरे गेंदे के फूल के फसल खा गई हैं आप ही इसका इंसाफ करें। किसान ने जब अपनी फसल नुकसान होते देखा तो उसे बकरियों पर बहुत गुस्सा आया। इसके बाद उसने बकरियों को पकड़कर उन्हें ऑटो में भरकर पांच किमी दूर साढ़ थाने में ले आया।
किसान की बात सुन कर पुुलिस असंजस में पड़ गई कि इस अजीबोगरीब मामले में क्या किया जाए। कैसे इस किसान को इंसाफ दिलाया जाए। किसान अपनी बात पर अड़ा रहा आखिर में पुलिस ने उन बकरियों के मालिक को बुलवाया। बाद में पुलिस ने बकरियों के मालिक को हिदायत दी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद और बकरियों को मालिक के सुपुर्द किया गया।
फूलों की खेती करता है किसान
बता दें कि शैलेंद्र निषाद रिंद नदी के किनारे बसे गांव गौरीककरा में बड़ी संख्या में फूलों की खेती करते हैं। फसल अब तैयार हुई और फूल निकलने लगे तो बकरियों ने उसकी फसल खराब कर दी। शैलेंद्र ने बताया कि गांव के कई लोग अपनी बकरियों को चराने की बजाए छोड़ देते हैं। जो फसल को बर्बाद करती है। इसकी शिकायत कई बार बकरियों के मालिक से की पर ये लोग मानते नहीं है। ऐसे में हमारा इतना नुकसान हुआ उसकी भरपाई कौन करेगा।