‘काचा बादाम’ ले लिया मगर नहीं दिया क्रेडिट

कोलकाता पहुंचा काचा बादाम संसेशनल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आमार काचे आचे सुदू काचा बादाम…इन दिनों सोशल मीडिया पर ये गाना खूब सुर्खिया बंटोर रहा है। लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इस गाने को अपने तरीके से रिकॉर्ड कर रहा है और सोशल मीडिया पर अपलोड कर खुद के लिए फायदा कमा रहा है। इस गाने को गाने वाले या कहें इसे अपनी बोल देने वाले भुवन को कोई क्रेडिट तक नहीं दे रहा है जिस बात से भुवन काफी खफा से हैं। भुवन वाद्यकर बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। वह गांवों में घूम-घूम कर कच्चा बादाम बेचते हैं। लोग बादाम खरीदें उसके लिए भुवन ने ये गाना बनाया है, जिसे गाकर वे अपना रोजगार चलाते हैं।

 

 

भुवन को पता भी नहीं चला और किसी ने उनके गाने को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इतना होते ही उनके घर पर भीड़ लग गयी, लोग आते हैं, उनके साथ रिकॉर्डिंग कराते हैं मगर क्रेडिट भुवन को नहीं देते हैं। इस बात की जानकारी जब भुवन को लगी तो उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत की। भुवन का कहना है कि गाना वायरल होने के बाद घर में काफी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर कोई मेरे गाने का वीडियो बनाना चाहता है। उसके बाद वे इंटरनेट पर गाना अपलोड कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, लेकिन मेरे हाथ खाली हैं। पुलिस इन गानों के बदले मुझे भी रुपये दिलाने में मदद करे। भुवन की मदद के लिए यहां की राजनीतिक पार्टियां भी आगे आ गयी हैं। तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने भुवन से मुलाकात की तथा आर्थिक अनुदान भी दिया, साथ आश्वासन भी दिया कि सरकार द्वारा घोषित कलाकारों के लिए उन्हें अनुदान दिया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Cloth Colour In Puja: पूजा में लाल समेत सिर्फ इन रंगों के कपड़ों …

कोलकाता : हिन्दू धर्म में रंगों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया गया है। न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिष और वास्तु दृष्टि से भी पूजा पाठ के आगे पढ़ें »

ऊपर