‘काचा बादाम’ ले लिया मगर नहीं दिया क्रेडिट

कोलकाता पहुंचा काचा बादाम संसेशनल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आमार काचे आचे सुदू काचा बादाम…इन दिनों सोशल मीडिया पर ये गाना खूब सुर्खिया बंटोर रहा है। लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इस गाने को अपने तरीके से रिकॉर्ड कर रहा है और सोशल मीडिया पर अपलोड कर खुद के लिए फायदा कमा रहा है। इस गाने को गाने वाले या कहें इसे अपनी बोल देने वाले भुवन को कोई क्रेडिट तक नहीं दे रहा है जिस बात से भुवन काफी खफा से हैं। भुवन वाद्यकर बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। वह गांवों में घूम-घूम कर कच्चा बादाम बेचते हैं। लोग बादाम खरीदें उसके लिए भुवन ने ये गाना बनाया है, जिसे गाकर वे अपना रोजगार चलाते हैं।

 

 

भुवन को पता भी नहीं चला और किसी ने उनके गाने को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इतना होते ही उनके घर पर भीड़ लग गयी, लोग आते हैं, उनके साथ रिकॉर्डिंग कराते हैं मगर क्रेडिट भुवन को नहीं देते हैं। इस बात की जानकारी जब भुवन को लगी तो उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत की। भुवन का कहना है कि गाना वायरल होने के बाद घर में काफी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर कोई मेरे गाने का वीडियो बनाना चाहता है। उसके बाद वे इंटरनेट पर गाना अपलोड कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, लेकिन मेरे हाथ खाली हैं। पुलिस इन गानों के बदले मुझे भी रुपये दिलाने में मदद करे। भुवन की मदद के लिए यहां की राजनीतिक पार्टियां भी आगे आ गयी हैं। तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने भुवन से मुलाकात की तथा आर्थिक अनुदान भी दिया, साथ आश्वासन भी दिया कि सरकार द्वारा घोषित कलाकारों के लिए उन्हें अनुदान दिया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ममता और कुमारस्वामी की हुई बैठक, अभिषेक भी रहे मौजूद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कालीघाट में मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के आगे पढ़ें »

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

ऊपर