कोलकाता : धार्मिक स्थलों में तिरुपति बालाजी देश के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। ये आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। भगवान विष्णु को समर्पित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए हर सालों यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। अगर आप धार्मिक स्थलों पर घूमने का मन बना रहे हैं तो तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।
इस पैकेज को बुक की डिटेल यहां जानें
पैकेजे के डिटेलये पैकेज 02 रातों / 03 दिनों के लिए है। इस पैकेज में आप तिरुमाला, कालाहस्ती मंदिर और पद्मावती मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रेन नंबर 17229 से यात्रा करनी होगी। वापस आने के लिए ट्रेन नंबर 17230 ये यात्रा करनी होगी। त्रिवेंद्रम सेंट्रल, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, त्रिशूर, शोरनूर, ओट्टप्पलम, पलक्कड़, कोयम्बटूर और ईरोड से बोर्डिंग करनी होगी। यहां यात्रा करने की तारीख 31.03.2023 है। स्लीपर क्लास में 69 सीटें उपलब्ध हैं। इस पैकेज की शुरुआत 5,920 रुपये से लेकर 8,770 तक है।