
गृहमंत्री के आवास पर आपात बैठक
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर आंदोलनकारी किसानों के ट्रैक्टर ने उग्र रूप ले लिया। दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर किसानों ने उत्पात मचाया। कुछ जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। आंदोलनकारियों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी की।यहां तक कि कुछ आंदोलनकारी किसान लाल किले पहुंच गए और वहां दो जगहों पर केसरिया झंडा फहरा दिया।हालात ऐसे हो गए कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली में कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद करने का फैसला किया।गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर इस वक्त आपातकालीन बैठक चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन चल रहा है।