
नई दिल्ली : हिल स्टेशन जाना लगभग सभी लोग पसंद करते हैं। यहां जाने वालों में टॉय ट्रेन के प्रति भी क्रेज जरूर रहता है।पहाड़ में घूमने की इच्छा रखने और टॉय ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए तीन नई टॉय ट्रेनों का ऐलान किया है।
118 सालों में देश को एक भी टॉय ट्रेन नहीं मिली
सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि देश में पांच टॉय ट्रेन चलती हैं। लेकिन पिछले 118 सालों में देश को एक भी टॉय ट्रेन नहीं मिली है। यानी आजादी से पहले कि ये अंग्रेजों की चलाई हुई है. यह पहली बार होगा जब देश की सरकार द्वारा टॉय ट्रेन तैयार की जाएगी और संचालित होगी।