
नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। अब आपके ट्रेन में गार्ड नहीं होंगे। दरअसल, रेलवे ने अपने कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग पूरी करते हुए रेल गार्ड के पदनाम को बदल दिया है। अब ट्रेन में तैनात रहने वाले गार्ड ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस बाबत सभी रेलवे के जनरल मैनेजर्स को पत्र भी जारी किया जा चुका है। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से रेलवे कर्मचारी यूनियन की तरफ से इस बदलाव की मांग की जा रही थी।