
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन का मुहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने 4 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर गोलीबारी कर रही थी जिसके बाद जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तहस-नहस कर दिया। मालूम हो कि पाक ने गुुुरुवार रात को पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था और मोर्टार दागे थे।
पाक की सेना ने स्वीकारा सच
ऐसा पहली दफा नहीं है कि जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया है। इसके पहले भी बुधवार को जम्मू कश्मीर के उरी में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और गोलाबारी भी की थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाक को आर्टिलरी गन और मोर्टार से मुहतोड़ जवाब दिया था। मालूम हो कि पाकिस्तानी सेना ने भी माना था कि उसके दो सैनिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के देवा सेक्टर में मारे गए थे। पाकिस्तानी सेना की कायराना गतिविधियों के कारण भारतीय सेना का एक सूबेदार शहीद हो गया था।
पाक ने की आर्थिक मदद की घोषणा
पाकिस्तान लगातार भारत के हमलों से बचने के लिए पीओके के नागरिकों को ढाल बना रहा है। पाक सेना के प्रति लोगों के मन में अविश्वास बढ़ती ही जा रही है। एलओसी के पास स्थित बस्तियों को लोग छोड़कर जाने लगे हैं जिस पर रोक लगाने के लिए पड़ोसी मुल्क के सरकार ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके तहत एलओसी के दो किलोमीटर के दायरे में बसे 33,498 परिवारों की सभी विवाहित महिलाओं को हर माह 10 डॉलर (1546 पाकिस्तानी रुपए) के रूप में दिया जाएगा। लेकिन सरकार ने शर्त रखी है कि वहां पर रहने वाले परिवार सीमा को न छोड़ें। ऐसा नहीं करने पर यानी सीमा के पास से पलायन करने पर मदद वापस ले ली जाएगी। गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़े जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं।