सरकार का बड़ा फैसला: गेहूं के निर्यात पर लगाया बैन

नई दिल्ली : गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने बढ़ा फैसला किया है। शनिवार को सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया। गेहूं को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि देश की खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। साथ ही पड़ोसी देशों और गरीब देशों को समर्थन करने के लिए भी ऐसा करना जरूरी था। इस बीच आपको बता दें कि जिन देशों को पहले ही इसके निर्यात की अनुमति दी जा चुकी है, उन्हें इसका निर्यात जारी रहेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 13 मई को जारी अधिसूचना में कहा है कि इस अधिसूचना की तारीख या उससे पहले जिस खेप के लिए अपरिवर्तनीय ऋण पत्र (एलओसी) जारी किए गए हैं, उसके निर्यात की अनुमति होगी। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से पूरी दुनिया में गेहूं की कीमतों में जोरदार इजाफा हुआ है। भारत में भी घरेलू स्तर पर गेहूं की कीमत बढ़ी है। कई प्रमुख राज्यों में सरकारी खरीद की प्रक्रिया काफी सुस्त चल रही है और लक्ष्य से काफी कम गेहूं की खरीदारी हुई है। इसकी वजह यह है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ज्यादा कीमत बाजार में मिल रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सरकारी बस और तेल टैंकर में जोरदार टक्कर, 27 से अ​धिक घायल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के दीघा से आज सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी बस और तेल के आगे पढ़ें »

मुक्केबाजी : नीतू घणघस, स्वीटी बूरा विश्व चैंपियन

- नीतू ने 48 किग्रा और स्वीटी ने 81+ किग्रा वर्ग में फाइनल जीता नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घणघस और एशियाई चैंपियन आगे पढ़ें »

ऊपर