
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और राज्य सरकारों की ओर से लगाई जा रही पाबंदियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से फरवरी में ही राज्यों को सभी अधिकार दे दिए गए थे। राज्य सरकारें ही तय करेंगी कि कंटेनमेंट जोन कहां होगा।