
नई दिल्ली : इन दिनों ऑनलाइन मीटिंग का चलन बढ़ा है। कोर्ट की कार्यवाही भी वर्चुअली यानी ऑनलाइन हो रही है। इसी बीच एक कोर्ट की वर्चुअल हियरिंग में अजीबोगरीब घटना घट गई। दरअसल, सुनवाई के दौरान एक शख्स का नेकेड हालत में डांस करने का वीडियो कैमरे पर दिखाई देने लगा। ये देखकर जज समेत सुनवाई में मौजूद लोग हैरान रह गए। मामला पेरू देश का है, जहां के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो पर लगे करप्शन के चार्जेस की सुनवाई वर्चुअल कोर्ट में हो रही था। लेकिन इसी बीच एक ब्राजीलियन मेल स्ट्रिपर का नेकेड वीडियो ऑनलाइन सुनवाई के दौरान चलने लगा। जिसे देखकर लोग चौंक पड़े और सुनवाई को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा।