
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता। इस खेल की दीवानगी के किस्से आपने कई बार देखे और सुने होंगे। ताजा वाक्या चेन्नई का है, जब दुल्हा-दुल्हन और बरातियों का ध्यान शादी पर कम और चेपक मैदान में लगने वाले चौके छक्के पर ज्यादा था।
पहले टेस्ट का वाक्या
भारत और इंग्लैंड के बीच जब सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा था, उस वक्त चेन्नई के एक शादी समारोह में इसी मैच का लाइव टेलीकास्ट जारी था। मेहमान आए तो थे शादी समारोह में शरीक होने, लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन पर टिकी थी। वर-वधु भी मैच के पल की अपडेट ले रहे थे।