
नई दिल्ली : आयकर विभाग जी एंटरटेनमेंट की 15 लोकेशन पर सर्च और सर्वे कर रहा है। जीएसटी के डायरेक्टरेट जनरल ने आयकर विभाग टैक्स चोरी से जुड़े आंकड़ें दिए थे जिसके आधार पर यह सर्च की जा रही है। जी एंटरटेनमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि टैक्स विभाग के अधिकारी कंपनी के ऑफिस आए और कछ सवाल किये। उन्होंने कहा कि कंपनी के संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं और पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।