मलेशिया: खौलते तेल की कड़ाही में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

कुआला: ‌ मलेशिया के कुआला कांगसर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार (20 सितंबर) को एक फूड कोर्ट के अंदर फेरीवाला बेहोश होकर खौलते तेल की कड़ाही में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। खौलते तेल में गिरने से 58 वर्षीय लियू यूकाई नाम के फेरीवाले का चेहरा, छाती और पीठ जल गया।

किफायती दामों पर बेचते थे फूड

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां करीब 1.5 घंटे के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लियू, इलाके के जाने-माने व्यवसायी थे। इलाके में वह चिकन चॉप और चावल बेचने के लिए प्रसिद्ध थे। उसी इलाके में अपना व्यवसाय चलाने वाले अन्य विक्रेताओं के अनुसार, सस्ते दामों पर फूड बेचने के कारण लोग काफी दूर से उनके स्टॉल पर आते थे। इस कारण दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती थी।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

मलेशिया में यह पहली घटना नहीं है दरअसल, 2022 में पेनांग में 74 वर्षीय वृद्ध महिला जो केले बेचने का काम करती थी, उसकी भी इसी तरह बेहोश होकर खौलते तेल से भरी कड़ाही में गिरने से मौत हो गई। झोंग बिक्सुआन नाम की महिला गंभीर रूप से झुलस गई और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर