शिमला : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के कारण लोगों पर आफत टूट पड़ी है। हिमाचल में लगातार भारी बारिश की वजह से कम से कम 48 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड से भी भूस्खलन से भारी तबाही की खबर है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार (14 अगस्त) को भी बारिश का कहर जारी रहा और अब तक कम से कम 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई। शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के समर हिल क्षेत्र में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा। बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा। हिमाचल के सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात को एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई थी।
हिमाचल में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया था।आईएमडी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है। उत्तराखंड का ऋषिकेश 42.00 सेमी बारिश के साथ पहले स्थान पर है, इसके बाद कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश 27.00 सेमी बारिश के साथ दूसरे स्थान पर है।