नई दिल्ली : ‘नशा दौलत का ऐसा भी क्या, के तुझे कुछ भी याद नहीं’ अब नशा चाहें दौलत का हो या फिर शराब का लोग अक्सर नशे की हालत में बहुत कुछ गंवा बैठते हैं। आलम ये हो जाता है कि नशा उतरने के बाद जब उन्हें याद आता है कि उन्होंने नशे की हालत में क्या-क्या गंवाया है तो अफसोस करने के सिवाय उनके पास कोई उपाय नहीं रह जाता है। ताजा मामला है दिल्ली के निकट गुरुग्राम की। जहां नशे में धुत एक शख्स के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। नशा उतरा तो पता चला कि उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन, 18 हजार रुपये कैश और एक पूरी की पूरी गाड़ी गायब है। धीरे-धीरे याद आया कि रात को जिस अजनबी को उसने अपना समझकर गाड़ी में बैठाया था और साथ में शराब पी थी, वही उसे लूट ले गया।
भूल गया कि है खुद की कार और मेट्रो से गया घर
नशे का फायदा उठाकर आरोपी ने शख्स को यकीन दिला दिया था कि वो गाड़ी उसकी नहीं है और उसे तो मेट्रो से घर जाना है! एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित शख्स का नाम अमित प्रकाश है। उसकी उम्र 30 साल है। वो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश- II में रहता है और गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड स्थित एक फर्म में काम करता है। बीती 9 जून की रात को सुभाष चौक पर अमित ने अपनी गाड़ी छोड़ दी और मेट्रो से घर लौटा।
उससे पहले क्या-क्या हुआ?
अमित ने गुरुग्राम के सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उस रात काम के बाद वो गोल्फ कोर्स रोड पर लेकफॉरेस्ट वाइन शॉप के पास एक कैफे में गया था। नशे की हालत में उसने 2 हजार रुपये वाली वाइन की बोतल के लिए 20 हजार रुपये निकालकर दे दिए। दुकान वाले ने उसे 18 हजार रुपये वापस किए और फिर वो अपनी गाड़ी में जाकर वाइन पीने लगा।
शराब भी ऑफर की
शिकायत के मुताबिक, तभी एक अजनबी वहां आया और उसने अमित से पूछा कि क्या वो भी उसे जॉइन कर सकता है। अमित ने उसे हां कहा और उसे शराब भी ऑफर की। अमित ने शिकायत में बताया कि वो अजनबी के साथ गाड़ी ड्राइव कर सुभाष चौक तक गया। वहां पहुंचने पर अमित से आरोपी ने कहा कि वो गाड़ी तो उसकी है। इसके बाद अमित गाड़ी से उतर गया और अजनबी शख्स उसकी गाड़ी चलाकर फरार हो गया। अमित ने हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक के लिए ऑटो लिया। वो मेट्रो से घर पहुंचा और तब जाकर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ क्या हुआ है।
नहीं है अजनबी का हुलिया याद
मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि वो आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगालने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायतकर्ता अमित को अजनबी के बारे में कोई डीटेल याद नहीं है।