
पुणे : पुणे में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कूड़ा उठाने गए तीन लोगों पर होटल के एक कर्मचारी ने खौलता हुआ पानी फेंक दिया। इसमें बुरी तरह से झुलसने पर दो लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर हाल में हॉस्पिटल में एडमिट है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया है और होटल को सील करने की तैयारी भी की जा रही है। यह दिल दहला देने वाली घटना पिछले सप्ताह की है, लेकिन मामले का खुलासा मंगलवार को एक पीड़ित की मौत के बाद हुआ है। वारदात पुणे के सासवड इलाके में 25 मई को हुई है। होटल संचालक नीलेश उर्फ पप्पू जगताप के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की जा रही है। लोगों का आरोप है कि पुलिस स्थानीय विधायक के दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। होटल संचालक फिलहाल फरार है।