यहां कुत्तों को परोसा जाता है शुद्ध देसी घी वाला खाना

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गांव केवलारी में एक ऐसा अनोखा अयोजन किया गया है जो ना पहले कभी किसी ने देखा होगा और ना ही उसके बारे में किसी ने सुना होगा। अभी तक आपने भंडारों और अन्य समारोहों में पत्तल पर भोजन करते और परोसते हुए इंसानों को ही देखा होगा लेकिन इस आयोजन में कुत्ते भोजन कर रहे हैं और लोग कुत्तों को खाना परोस रहे हैं। इस समारोह के आयोजक ने कुत्तों को बकायदा पत्तल पर खाना खिलवाया। खाने में सिर्फ देसी घी का प्रयोग किया गया था। खाने में शुद्ध घी की पूड़ी, खीर और बूंदी परोसी गई थी।
कुत्तों का अपमान नहीं हुआ बरदाश्त

कुत्ते के भोज के आयोजन की कहानी बिल्कुल अनूठी है। केवलारी में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। भागवत कथा के समापन पर कुछ दिन पहले भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे के दौरान गांव के रामजी अहिरवार ने कुत्तों को जूठी पत्तलें चाटते और लोगों को कुत्तों को दुत्कारते देखा। रामजी को यह अच्छा नहीं लगा। फिर दो-तीन दिन पहले वो ही दृश्य उन्हें सपने में आया तो उन्होंने कुत्तों को भोज देने की ठान ली। रामजी ने जब इस बारे में अन्य लोगों को बताया तो सभी ने उनकी इस पहल की खूब तारीफ की, बुधवार को सुबह रामजी ने गांव में जिन लोगों के यहां कुत्ते पले हैं उनके घर जाकर निमंत्रण दिया। शाम के समय दलित बस्ती में लोग अपने-अपने कुत्तों को भोजन कराने के लिए रामजी के यहां पहुंचे।

लोगों की मदद से पत्तल में कुत्तों को कराया भोजन

रामजी ने वहां लोगों की मदद से पत्तल डाल कर कुत्तों को भोजन कराया। इस दौरान करीब डेढ़ सौ कुत्तों को भोजन कराया गया। बस्ती में कुत्तों को भोजन कराने के अलावा रामजी ने आसपास के खेतों, खलिहानों और सड़क पर घूमने बाले कुत्तों को भी भोजन कराया।

5 साल से कर रहे हैं यह आयोजन

रामजी का कहना है कि कुत्ते जूठे पत्तल चाटते हैं और लोग उन्हें दुत्कारते हैं इसलिए हमने सोचा कि एक दिन कुत्तों के लिए भोज का आयोजन किया जाए। रामजी का कहना है कि वो हर साल कुत्तों के लिए भोज का आयोजन करते हैं। रामजी करीब पांच वर्ष से यह अनूठा आयोजन कर गांव के दो सौ कुत्तों को पकवान बनाकर भोजन करा रहे है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बदल गए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर, माना दुनिया भर में भारत का प्रभाव

मॉन्ट्रियल: भारत और कनाडा में जारी विवाद पर कनाडा के पीएम का बयान सामने आया। पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान में भारत को लेकर उनके आगे पढ़ें »

ऊपर