
नई दिल्ली : दिल्ली में अभी गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्लीवासियों को एक बार फिर लू यानी हीटवेव के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने पहले ही वीकेंड पर हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की थी। IMD का मानना है कि दिल्ली से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दूर जाते ही राजधानी समेत पूरे एनसीआर में लू चलने लगी है। अधिकतम तापमान बढ़कर 44 डिग्री पहुंचने से गर्मी बढ़ गई है। हालांकि, रविवार से लू की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है।