
नई दिल्ली : एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज हुआ है. केंद्रीय सरना समिति ने मुकदमा दर्ज कराया है। राखी सावंत ने बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था। समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है। दरअसल, राखी सावंत का नया गाना ‘मेरे वरगा’ रिलीज होने वाला है। इस गाने को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत ने अपनी ड्रेस को ‘आदिवासी आउटफिट’ बताया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने आउटफिट की तुलना ट्राइबल लुक से करती नजर आई थीं। इस लुक के लिए राखी सावंत ट्रोल्स के निशाने पर भी आई थीं।
वीडियो हुआ था वायरल
राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन कहा जाता है। वह किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैन्स को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से उनका मनोरंजन करती नजर आती हैं, लेकिन कई बार राखी अपने फैशन सेंस से हदें भी पार करती दिखाई देती हैं। पिछले दिनों राखी सावंत ने एक ऐसा आउटफिट कैरी किया था, जिसे देखकर फैन्स की हंसी छूट गई थी।