
नई दिल्ली : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है। संसद भवन परिसर के पास राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता काले कपड़े में दिख रहे हैं। प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम गिरफ्तारी देने के लिए भी तैयार है। ये सभी राष्ट्रपति भवन से लेकर पीएम आवास तक मार्च की तैयारी में हैं। दिल्ली पुलिस ने इन सभी को आगे बढ़ने से रोक दिया है।