
नई दिल्ली: पीएम को जर्मनी में देश भक्ति का गीत सुनाने वाले 7 साल के आशुतोष के वीडियो को एडिट करने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेकर ट्विटर को नोटिस भेजा है। आयोग ने ट्विटर को कुणाल कामरा के अकाउंट पर कार्यवाही करने और वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं। ट्विटर को भेजे गए नोटिस में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा नाबालिग बच्चे को राजनैतिक विचारधारा के लिए उपयोग करना गैरकानूनी है और जुविनाइल एक्ट 2015 का उल्लंघन है।
7 दिनों में मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर से कुणाल कामरा द्वारा 7 साल के आशुतोष की एडिटेड वीडियो को हटाने और कुणाल कामरा के ट्विटर एकाउंट के खिलाफ कार्यवाही कर, 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। बता दें कि कथित कॉमेडियन कुणाल कामरा अब डिलीट कर चुके हैं।
कामरा ने किया बच्चे को ट्रोल
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को जर्मनी पहुंचने पर ‘हे जन्म भूमि भारत, हे मातृभूमि भारत’ गीत सुनाने वाले 7 साल के आशुतोष की वीडियो खुद पीएम मोदी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट की थी। इस वीडियो में जिस तरह से 7 साल का आशुतोष प्रधानमंत्री को देशभक्ति का गीत सुना रहा था उसकी चौतरफा तारीफ भी हुई थी, लेकिन कथित कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बच्चे के देशभक्ति के गीत को एडिट करके महंगाई का गाना डाल कर ट्विटर पर डाल दिया था, जिसके बाद 7 साल के आशुतोष के पिता गणेश पोल ने कुणाल कामरा को ट्विटर पर ही लताड़ लगाई थी।