
ग्वालियरः कुटुंब न्यायालय में लंबे समय बाद गवाही और काउंसलिंग शुरू हो गई है। न्यायालय में रोजाना अजीबोगरीब केस आ रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने तर्क दिया है कि उसे अपने पति में भूत नजर आता है, इसलिए साथ नहीं रहना चाहती है। वहीं, कुछ दंपति जीवन में नयापन लाने के लिए तलाक ले रहे हैं। एक दंपति ने तो शादी के 5 दिन बाद ही तलाक का आवेदन दाखिल किया है। इसी प्रकार से औसतन दस से पंद्रह केस प्रतिदिन फाइल हो रहे हैं और कोर्ट में पक्षकारों की भीड़ बढ़ गई है। इस तरह के मामले देख काउंसलर भी हैरान हैं।
ग्वालियर फैमिली कोर्ट दोनों ही मामलों में अलग-अलग सुनवाई कर रही है। इसके साथ ही कोशिश है कि इस परिवार को बिखरने से बचा लिए जाए। दोनों को समझाने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट की काउंसर का मानना है कि लॉकडाउन की वजह से इस तरह के मामलों में ज्यादा वृद्धि हुई है।
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया में एडमिशन नहीं होने की वजह से नाराज पत्नी ने अपने पति से तलाक मांगा है। परिवार बचाने के लिए पति ने भोपाल फैमिली कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।