पूर्व क्रिकेटर से लेकर डॉक्टर तक अब लड़ रहे चुनाव | Sanmarg

पूर्व क्रिकेटर से लेकर डॉक्टर तक अब लड़ रहे चुनाव

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर से लेकर डॉक्टर तक इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। बहरमपुर से टीएमसी ने युसूफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा है जो पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिये पठान कई पारियां खेल चुके हैं। इसके अलावा बर्दवान-दुर्गापुर के टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। वहीं बर्दवान पूर्व से डॉ. शर्मिला सरकार टीएमसी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं। वह नेशनल मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर हैं। ऐसे में डॉक्टर के तौर पर लोगाें की सेवा के बाद अब राजनीति से जुड़कर डॉ. शर्मिला सरकार लोगों की सेवा करना चाहती हैं। इसी तरह झाड़ग्राम से भाजपा ने सरकारी डॉक्टर रहे प्रणत टुडू को उतारा है जो अपने इलाके में काफी लोकप्रिय भी हैं। ​सितारों की चमक इस बार भी चुनाव में बरकरार है। टीएमसी और भाजपा दोनों ने ही सेलेब्रिटीज को चुनावी मैदान में उतारा है। हुगली से टीएमसी ने रचना उम्मीदवार को उतारा है तो जादवपुर से सायोनी घोष, घाटाल से देव उर्फ दीपक अधिकारी, मिदनापुर से जून मालिया को टीएमसी ने टिकट दिया है। वहीं आसनसोल से टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। इधर, भाजपा ने सेलेब्रिटीज पर कोई खास भरोसा नहीं जताया है। केवल अपने पुराने चेहरों लॉकेट चट​र्जी और हिरेन चटर्जी को हुगली व घाटाल से भाजपा ने उतारा है।

Visited 31 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर